Sunday, October 23, 2011

धन -तेरस

आपको  तिर्कालदर्शी महाप्रतापी चैनलों से पता चल ही गया होगा की आज धन तेरस है ...!!! कुछ ने डराया होगा ...तो कुछ ने धन तेरस पर तेरवी से कैसे बचें इसके उपाय बताये होंगे ...कुछ ने क्या ख़रीदे क्या न ख़रीदे इस पर ओघडी बघार लगाया होगा ...!!!...अब किस ने  क्या किया न किया पर अपने घर में तो रात भर से कुंडली दोष दूर करने के लिए भाग्यवान पंचामृत से  स्नानरत है ...अलबत्ता..बच्चे जरुर  कबाड़ी स्टायल में  पैर पटकते स्कूल भागे है ...और में स्नान पंचामृत   महिमामंडन  की राह तक रहा  हू!!!
                      राह ताकने का सिलसिला दिन भर चलेगा ..दुकानदारअलसुबह से ही ग्राहकों को तकेगे ... चैनल भक्त रात भर किये उपायों के परिणाम के लिए अगले चैनली ज्ञान की राह देखेंगे ...धनिजन धार्मिक स्थलों के अंदर प्रभु को धनभाव से निहारेंगे तो भिक्षु बाहर उनकी खनक को परखेंगे ...|||| ...परखने के लिए नाना प्रकार के  जतन हो रहे है ..कुछ दुकानों के बाहर तो किराये के ज्योतिषी  बिठालकर ग्राहकों की राशि पूछ कर  उन्हें राशि अनुसार  काला-पीला द्रिव्य खरीदने का दिव्य  ज्ञान परोसने का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है तो कुछ सामुद्रिकशास्त्र से ग्राहकों को परखेंगे ...!!!..परखा - परखी से दूर  २६/३२ रुपये  की की चक्की में पिस रहा आम आदमी किसी के एजेंडे में नहीं है ...क्या चैनल ..क्या तंत्र -मन्त्र ..क्या बाजार ...सब मस्त है ???..इस मस्ती में उनकीं धन -तेरस को अकेले  आयोग के भरोसे  छोडना क्या हमें सतुरमर्ग नहीं बनाती ....???

1 comment:

  1. सही है .. आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete