Thursday, September 22, 2011

दिन-रात बराबर ,,,, एकादशी तिथि

    आज आप लोग मेरे ऊपर जरुर  उखड रहे होंगे की ...जब आम आदमी को महंगाई दिन  में तारे दिखा  कर  दिन -रात        बराबर किये है     , अंग्रेजो की  मारी  किरकिटिया टीम  के  भी दिन रात बरोबर है ,  यह दीगर है की  अंग्रेजो और  अमेरिकियों को अफगानिस्तान में दिन-रात बराबर हो रहे है ...आप यह भी चुगली कर सकते है की अन्ना -बाबा टाइप के लोग कई महापुरुषों के दिन -रात बराबर किये है ....कश्मीरी पंडितो के दिन -रात दशको से बराबर चल रहे है ...तिहाड़ के दिन -रात की बराबरी सबको पता है ... ताजा-ताजा इस बराबरी के शिकार २६ रूपये दिहाड़ी के सम्पन्न लोग हुए है  !!!...वियतनाम में फिर  चीनियों को .. दिन रात बराबर लग रहे है  ...पोस्टिंग की    चाह  में  खद्दर धारियों के दिन और रात पित्र -....पक्ष में वेसे ही बराबर कटते है ...!!!..नक्सलियों के  आतंकवाद से देश  के  एक बड़े तबके के रात  -दिन बराबरी से ही कट रहे है ...  आत्महत्या करते किशानो के परिवार में क्या दिन और क्या रात ...??? आप कह सकते है की ..   .बंगलादेशी घुश्पेथियो ने लाखो भारतीयों के दिन-रात बराबर कर दिए है ...बेटियों के हाथ पीले करने के चक्कर में करोडो माताओ के  रात  -दिन एक है ...करोडो बेरोजगार रोजगार की तलाश में दिन -रात एक किये  है ...और मुझे  लिखने की पड़ी है ...???? भेया मेरे आप मुझे क्षमा करे  में तो ...आज २३ सितम्बर के खगोलीय दिन -रात की बराबरी की बात कर रहा था ..और वेसे भी कुछ लोगो ने समाज सेवा को अपनी बपोती मानते हुए हम नोकरो को इसकी चिंता तक न करने का  अपराधी करार दिया है  ..प्रभु

No comments:

Post a Comment