Friday, September 30, 2011

नवरात्री दर्शन -बुंदेलखंड का सागर जिला

श्रद्धालुओं,बुंदेलखंड क्षेत्र में माँ के अनेक सिद्ध स्थान हैं...|श्रद्धालु ना केवल नवरात्रि में बल्कि सनातन काल से यहाँ दर्शनलाभ कर कृताथ होते आये हैं|..आईये माँ के इन दरबारों का पुण्य  स्मरण  सागर जिले की खुरई तहसील में सुम्रेडी रेल स्टेशन से ३ कि.मी . तथा सागर -खुरई रोड के सिलोधा ग्राम से २ कि.मी . दूरी पर चांदपुर गाँव में विराजी माँ बीजासेनदेवी जी से करते हैं|यहाँ  गाँव से लगे मंदिर में दर्शन मात्र से श्रद्धालु धन्य हो जाते हैं.. भोपालगैस कांड के शहीद  शोर्य चक्र से सम्मानित स्व.तिलक तिवारीजीके माता-पिता ,सम्पूर्णानन्दसंस्कृत वि.वि.के शोध वि.के पूर्व निदेशक वर्ल्ड हू इज हू में १९६५ से शामिल डॉ.वागीश जी ,आई.आई.टी.गोहाटी के पंडित कार्तिकेय जी ,    राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के श्री कौशलतिवारी तथा मेरे सहित हजारों श्रद्धालु माँ के चरणों की रज से जीवन सफल बना रहे है |माँ के दरबार के पूर्व में १५-२० कि. .मी.दूरी पर जरुआखेडा रेलवेस्टेशन से लगभग १० कि.मी. कि दूरी पर भाई रघु ठाकुर जी के जलंधर गांव के पास माँ ज्वालादेवी का अति प्राचीन भब्य  मंदिर हजारों -लाखो  भक्तो की मनोकामनाओं को पूरा कर रहा है |....सागर  जिला मुख्यालय से रहली मार्ग से या देवरी मार्ग  से १५-२० की.मी.दुरी पर रानगिर की माँ हरसिद्धि माई का दिव्य मंदिर बना हुआ है !!!केबनेटमंत्री गोपाल भार्गवजी से लेकर  बालीवुड के भाई मुकेश तिवारी जी ,वरिष्ठ पत्रकार दीपकतिवारी , यू.पि.एस.सी.के गंगेश पाण्डेय सहित  लाखो भक्तो की अनन्य श्रद्धा यहाँपर दर्शित होती है !!!सागर जिले में ऐसे अन्य सिद्ध स्थानों के साथ-साथ जिले भर मेंविशेषकर सागर शहरमें लगने वाली माँ की अद्भुत झाकियोंकीछटा भी याद आ रही है ....भाई  मनोज शुक्ल जी अपने केमरे से हम सबको इनके दर्शन करा दे तो बड़ा पुण्य होगा ...क्यों मनोज जी ????

No comments:

Post a Comment